पाल के जहाज की तरह दिखती है ये मछली, रफ्तार में चीते को देती है टक्कर!
सेलफिश मछली का आकार दूर से देखने पर पाल के जहाज जैसा लगता है.
सेलफिश मछली का आकार दूर से देखने पर पाल के जहाज जैसा लगता है.
सेलफिश का वजन करीब 90 किलो और इनकी लंबाई 2-3 मीटर तक होती है.
ये करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तैर सकती हैं.
नीले भूरे की मछली को लोग खाने के लिए नहीं, केवल मजे के लिए पकड़ते हैं.
ये अपनी रफ्तार बढ़ाने के लिए कई बार हवा में छलांग लंबी लगाती हैं.
ये कई बार 335 मीटर की गहराई तक गोता लगा कर अपने शिकार पकड़ती हैं
मादा सेलफिश नर सेलफिश को अपने मीन पंख से रिझाती हैं.
सेलफिश हजारों किमी का सफर करने वाली प्रवासी मछलियां हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें