by Roopali Sharma | OCT 10, 2024
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान न केवल अपनी On-Screen Performance के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी कई फिल्मों को लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है
अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने के अलावा, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कई अन्य Professions में भी सफलता पाई है
सलमान खान की Total Assets 2,900 करोड़ रुपये है. यहां , हम उन ब्रांडों और कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिनके वे मालिक हैं या जिनमें उन्होंने निवेश किया है
Clothing Brand सलमान खान ने Being Human नाम से अपना खुद का क्लोथिंग ब्रांड लॉन्च करके फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा. जिसे 2007 में लॉन्च किया गया था
Gym & Fitness Equipment सलमान खान ने फिटनेस के प्रति अपने जुनून को देश भर में SK-27 जिम नाम से जिम और फिटनेस सेंटर खोलकर आगे बढ़ाया
Personal Care Brand सलमान खान ने Personal Care & Grooming Products का अपना ब्रांड लॉन्च किया है. उन्होंने Scentials Beauty Care and Wellness Pvt. Ltd के साथ partnership करके FRSH लॉन्च किया है
Yatra.com इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, 2012 में सलमान ने ट्रैवल कंपनी Yatra.com में निवेश किया और वर्तमान में कंपनी में उनकी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है
Chingari अभिनेता कुछ साल पहले शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म चिंगारी के ब्रांड एंबेसडर बने थे
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान दबंग 4 में पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएगे. लेकिन फिल्म लगभग 2025 तक ही रिलीज होगी