साल भर आम देता है बिहार का ये पेड़

समस्तीपुर जिले के सैदपुर में किसान ने अपने खेत में एक आम का पेड़ लगाया है, जो पूरे साल फल देता है. 

किसान राकेश कुमार पांडे ने बताया कि यह 12 मासी आम का पौधा दूसरे राज्य में होता है. 

अन्य आम के पौधों के मुकाबले इस आम के पौधे से अधिक उत्पादन होता है. 

गांव के लोग इस आम के पेड़ के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए घंटों तक पूछताछ करते रहे. 

राकेश ने इस पोधे की जानकारी कोलकाता से हासिल की थी. 

जानकारी हासिल करने के बाद कोलकाता से पौधा खरीद कर अपने घर ले आए.

इसके बाद इसे खेतों में लगा दिया और अब इससे फल मिलना भी शुरू हो गया है.

एक आम के पेड़ से साल में करीब 10 क्विंटल आम का फल निकलता है. 

इस आम के डाली को घर के गेट पर कोई मजबूत सामग्री से बंध देते है तो वह एक शोभा का केंद्र बन जाएगा.