संजय मांजरेकर की बेटी कम नहीं, किचन स्टूडियो की हैं मालकिन

संजय मांजरेकर ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी अलग पहचान बनाई.

मांजरेकर की बेटी देविका भी अलग पहचान बनाने में जुटी हुई हैं.

devikambing

Instagram

देविका मांजरेकर एक युवा शेफ हैं और किचन स्टूडियो की मालकिन भी.

देविका ने पढ़ाई के दौरान ही मास्टर शेफ को लेकर काफी जुनूनी हो गई थीं.

देविका ने एक ब्रिटिश शेफ के साथ बिना पैसे के काम किया था.

क्रिकेटर की बेटी ने इसके बाद इटली से शेफ का कोर्स भी किया.

देविका मांजरेकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

संजय मांजरेकर की बात करें तो वे अभी कॉमेंट्री करते हुए दिखते हैं.

देविका ने पिता संजय मांजरेकर के साथ भी कई फोटो शेयर की हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें