औषधीय गुणों से लैस है ये 130 फीट का पेड़

हमारे आस पास कई तरह के पेड़ पौधे पाए जाते हैं.

इन्हीं में से एक सप्तपर्णी का पौधा है.

यह कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

इसकी छाल, पत्तियां, बीज सभी बेहद फायदेमंद होते हैं.

यह कोलेस्ट्रॉल और वायरल फीवर में असरदार है.

एलर्जी और हार्ट संबंधी समस्याओं में भी फायदेमंद है.

यह पौधा दुर्बलता कम करने में और घाव ठीक करने में भी असरदार है.

सांप के काटने पर इसका उपयोग एंटीडोट के रूप में होता है.

डॉक्टर अमित वर्मा ये जानकारी दी है.