Saregama Music के शेयर में उछाल, बनाया निवेशकों को करोड़पति
Saregama Music के शेयर में उछाल, बनाया निवेशकों को करोड़पति
श की सबसे पुरानी म्यूजिक लेबल कंपनी सारेगामा इंडिया (Saregama India) ने निवेशकों को गुनगुनाने का शानदार मौका दिया है
श की सबसे पुरानी म्यूजिक लेबल कंपनी सारेगामा इंडिया (Saregama India) ने निवेशकों को गुनगुनाने का शानदार मौका दिया है
लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है तो शॉर्ट टर्म में भी अच्छा रिटर्न दिया है
लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है तो शॉर्ट टर्म में भी अच्छा रिटर्न दिया है
ब्रोकरेज के मुताबिक डिजिटल म्यूजिक के बढ़ते चलन से इसमें आगे भी शानदार कमाई का मौका है
ब्रोकरेज के मुताबिक डिजिटल म्यूजिक के बढ़ते चलन से इसमें आगे भी शानदार कमाई का मौका है
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है
इसके शेयर BSE पर 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 370.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं
इसके शेयर BSE पर 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 370.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं
सारेगामा इंडिया के शेयर 20 मई 2003 को महज 3.60 रुपये में मिल रहे थे. अब यह 370.80 रुपये पर है
सारेगामा इंडिया के शेयर 20 मई 2003 को महज 3.60 रुपये में मिल रहे थे. अब यह 370.80 रुपये पर है
20 साल में इसने निवेशकों के एक लाख रुपये की पूंजी को एक करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया
20 साल में इसने निवेशकों के एक लाख रुपये की पूंजी को एक करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया
अब पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 26 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 294.81 रुपये पर था
अब पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 26 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 294.81 रुपये पर था
इस लेवल से 2 महीने में यह करीब 62 फीसदी उछलकर 20 जुलाई 2023 को एक साल के हाई 476.23 रुपये पर पहुंच गया
इस लेवल से 2 महीने में यह करीब 62 फीसदी उछलकर 20 जुलाई 2023 को एक साल के हाई 476.23 रुपये पर पहुंच गया
शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई से फिलहाल यह 22 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है
शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई से फिलहाल यह 22 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है
सारेगामा इंडिया देश का सबसे पुराना म्यूजिक लेबल है जिसका मालिकाना हक आरपी संजीव गोयंका कम्पनी समूह के पास है
सारेगामा इंडिया देश का सबसे पुराना म्यूजिक लेबल है जिसका मालिकाना हक आरपी संजीव गोयंका कम्पनी समूह के पास है
कंपनी के मैनेजमेंट का अनुमान है कि लाइसेंसिंग से इसका B2B रेवेन्यू 22-25 फीसदी बढ़ सकता है
कंपनी के मैनेजमेंट का अनुमान है कि लाइसेंसिंग से इसका B2B रेवेन्यू 22-25 फीसदी बढ़ सकता है
कंपनी नए मूवी कंटेंट में 30 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य बनाए हुए है. यह क्षेत्रीय म्यूजिक कंपनियों में छोटी से लेकर पूरी हिस्सेदारी खरीदने पर जोर दे रही है
कंपनी नए मूवी कंटेंट में 30 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य बनाए हुए है. यह क्षेत्रीय म्यूजिक कंपनियों में छोटी से लेकर पूरी हिस्सेदारी खरीदने पर जोर दे रही है
इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे 445 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है
इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे 445 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है