साल 2025 में गायब हो जाएंगे शनि के छल्ले, नासा ने भी की पुष्टि
हमारे सौरमंडल के ग्रहों में सबसे अलग शनि हैं.
क्योंकि, इसके छल्ले शनि को अन्य ग्रहों से यूनिक बनाते हैं.
इन छल्लों को शनि की रिंग्स भी कहा जाता है.
लेकिन, दावा किया गया है कि दो साल बाद ये रिंग्स दिखना बंद हो जाएंगी.
रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2025 में ऑप्टिकल भ्रम की वजह से ये छल्ले पृथ्वी से नहीं दिखेंगे.
इस बात की पुष्टि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी की है.
रिंग्स के न दिखने के पीछे की वजह शनि का पृथ्वी से अलाइनमेंट है.
ये अभी पृथ्वी से 9 डिग्री के कोण पर झुका हुआ है.
साल 2024 तक शनि का एंगल घटकर लगभग 3.7 डिग्री रह जाएगा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें