खजूर से अरबों कमाता ये मुस्लिम देश

सऊदी अरब दुनिया का एक दौलतमंद है.

खासकर मुस्लिम मुल्क में तो UAE सबसे अमीर देश है. 

सऊदी के खजाने में सबसे बड़ा योगदान तेल का है. 

जिससे सऊदी अरब के खजाने में अरबों-खरबों रुपये आते हैं.

हालांकि, तेल के अलावा सऊदी अरब एक फल से भी खूब पैसा कमाता है.

प्राकृतिक गुणों से भरपूर यह फल पूरी दुनिया में सप्लाई होता है.

सऊदी अरब को मालामाल बनाने वाले इस फल का नाम है ‘खजूर’

पूरी दुनिया में सऊदी के खजूर को खूब पसंद किया जाता है.

सऊदी के खजूर प्रति किलोग्राम भाव 2800 रुपये तक बिकता है.