आखिर क्यों है सावन 2024 इतना खास?

हिंदू धर्म में सावन के महीने के बड़ा महत्व होता है.

इस माह में लोग भोलेनाथ की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करते हैं.

22 जुलाई, दिन सोमवार से इस पावन महीने की शुरुआत हो चुकी है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि,

सावन का ये महीना 19 अगस्त तक चलेगा.

इस साल का सावन बेहद शुभ माना जा रहा है.

इस बार सावन के महीने में कुल 5 सोमवार हैं जो कि,

22 और 29 जुलाई, 5, 12 और 19 अगस्त को पड़ेंगे.