1 हजार साल पुराना है कंदरिया महादेव मंदिर इतिहास!

मध्य प्रदेश का खजुराहो भारत की महान पुरातात्विक विरासत है. 

खजुराहो में 25 मंदिर बचे हैं, उनमें कंदरिया महादेव का अनोखा मंदिर है.

मान्यता है महमूद गजनवी को हराने के बाद मंदिर का निर्माण हुआ था.

महादेव के उपासक चंदेल राजा ने यह मंदिर बनवाया था. 

मान्यता है मंदिर का निर्माण सन 1025 से 1050 के बीच में हुआ था.

खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह का कंदरिया महादेव प्रमुख मंदिर है.

यहां गर्भगृह में शिवलिंग विराजमान है, जो श्वेत संगमरमर से बना है.

मंदिर को सामने से देखने पर लगता है, किसी गुफा में प्रवेश कर रहे हैं. 

गुफा को कंदरा भी कहा जाता है, इसलिए इसका नाम कंदरिया महादेव पड़ा.