सोमवार से शुरू हो रहा श्रावण मास, जानें तारीख और पूजा विधि

श्रावण मास देवों के देव महादेव का प्रिय महीना भी कहा जाता है.

इस वर्ष पहले सावन सोमवार का व्रत 22 जुलाई 2024 को रखा जाएगा. 

29 जुलाई 2024- दूसरा, 05 अगस्त 2024- तीसरा सोमवार पड़ेगा.

12 अगस्त 2024- चौथा, 19 अगस्त 2024- पांचवा सोमवार पड़ेगा.

सावन सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं.

 हाथ में अक्षत लेकर व्रत का संकल्प लें और भगवान शिव की पूजा करें.

 शिवलिंग का गंगाजल, दूध, दही, शहद, आदि से अभिषेक करें.

भगवान को बेलपत्र, सुपारी, फल, फूल, भांग, धतूरा अर्पित करें.

सावन सोमवार की कथा सुनें या पढ़ें, पूजा के आखिर में आरती करें.