सावन में पूरी होगी हर Wish, बस लगाएं इन चीजों का लगाएं भोग
By Roopali Sharma
Moneycontrol News July 29, 2024
पंचांग के अनुसार, सावन का महीने 22 जुलाई से शुरू हो गया है, जिसका समापन 19 अगस्त को होगा. यह महीना देवों के देव महादेव को बेहद प्रिय है
सावन का महीना
धार्मिक मान्यता है कि सावन सोमवार व्रत को करने से सभी मुरादें पूरी होती हैं और जीवन में खुशियों का आगमन होता है. साथ ही व्रत को करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है
सोमवार व्रत करने से
धार्मिक मान्यता यह कहती है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा के दौरान विशेष भोग लगाने से रुके हुए काम पूरे होते हैं
भगवान शिव की पूजा
इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि भगवान शिव को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए. जिससे भोले बाबा आशीर्वाद सदा बना रहे
किन चीजों का भोग लगाएं
सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती को मालपुआ का भोग जरूर लगाना चाहिए. इसके साथ रबड़ी या फिर दूध का भोग भी अर्पित करना चाहिए
मालपुआ
सोमवार को भगवान शिव की पूजा के दौरान उनको भोग में दही व घी का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख व शांति आएगी
दही व घी का भोग
सावन में आप भगवान शिव के लिए मखाने की खीर बना सकती हैं. मखाने को बहुत ही सात्विक और पवित्र माना जाता है. इस प्रसाद से आप भगवान शिव को प्रसन्न भी कर सकती हैं
मखाने की खीर
सिंघाड़े के आटे से बने इस हलवे का भोग बहुत ही आसानी से बन जाता है. घी में बनने वाले इस हलवे में आप इलायची पाउडर जरूर डालें. इससे दांपत्य जीवन सुखमय होता है
शिंगारा शीरा
सोमवार के दिन भगवान शिव के नाम का व्रत रखें. इस दौरान पूजा करते समय उन्हें भांग व धतूरे का भोज जरूर लगाएं. ऐसा करने से भगवान शिव का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा