SBI की स्पेशल FD स्कीम से हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Moneycontrol News June 7, 2024

By Roopali Sharma

भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशल एफडी योजना 'अमृत कलश' (SBI Amrit Kalash Yojna) 400 दिनों में आपको अमीर बना सकती है

SBI अमृत कलश योजना

भारतीय स्टेट बैंक ने अमृत कलश स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Amrit Lakash FD Scheme) की वैधता को बढ़ा दिया है

FD Scheme की वैधता को बढ़ा दिया है

अब SBI के अमृत कलश स्कीम में 30 सितंबर 2024 तक डिपॉजिट किया जा सकता है

30 सितंबर 2024 तक 

 SBI 'अमृत कलश' योजना 400 दिनों की FD है जिस पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है

7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है

वहीं सीनियर सिटीजन्स को डिपॉजिट पर 7.60 प्रतिशत के ब्याज दर से रिटर्न मिलता है

सीनियर सिटीजन्स को डिपॉजिट पर

 इस योजना को ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकता है. अमृत कलश निवेशकों को इसके बदले बैंक लोन की सुविधा भी देता है

ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं

इस स्कीम में Depositor को मासिक, तीन महीने, छह महीने, वार्षिक और पॉलिसी की अवधि पूरा करने तक इंटरेस्ट अकाउंट में क्रेडिट करने की सुविधा की जा  रही है

इंटरेस्ट अकाउंट में क्रेडिट करने की सुविधा

मौजूदा समय में SBI 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर सामान्य ग्राहकों को 3.5% से 7% की दर से रिटर्न दे रहा है

2 करोड़ रुपये से कम की FD पर