Yes Bank में खरीदारी की मची होड़, जानिए कितना दौड़ेगा शेयर?

Moneycontrol News April 11, 2024

By Roopali Sharma

 यस बैंक एक समय डूबने की कगार पर आ गया था. अगर यह बंद होता, तो इसका असर देश के पूरे बैंकिंग सिस्टम पर देखने को मिलता

SBI ने न सिर्फ इस बैंक को डूबने से बचाया, बल्कि इस सफलतापूर्वक दोबारा स्थापित भी कर दिया है

 SBI के पास यस बैंक की 26% प्रतिशत हिस्सेदारी है. अब बड़ा सवाल यह आता है कोई खरीदार, Yes Bank के लिए कितनी रकम देने को तैयार होगा

अगर कोई निवेशक तेजी से बैंकिंग सिस्टम में पैर जमाने की कोशिश करना चाहता है, तो उसके लिए Yes Bank एक बेहतर विकल्प हो सकता है

 यह देश का छठवां सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. इसका पूरा देश में एक बड़ा नेटवर्क और डिपॉजिट बेस है

यस बैंक का Asset बुक अब काफी डायवर्सिफाई है और इसमें रिटेल हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है

 कंपनी के एसेट बुक में कॉरपोरेट एडवांसेज की हिस्सेदारी 2 साल पहले तक 43% थी, जो अब घटकर 23% पर आ गया है

 बैंक का फिलहाल करीब 55% डिपॉजिट रिटेल ग्राहकों से आता है

 आंकड़ों से पता चलता है कि तिमाही आधार पर बैंक का Q4 में डिपॉजिट 10% और Advance 5% बढ़ा है