दुनिया के सबसे बड़े हिमखंड की डराने वाली तस्वीरें, क्या आपने देखीं?
दुनिया के सबसे बड़े हिमखंड की तस्वीरें अब सामने आ गई हैं.
वैज्ञानिक इन तस्वीरों को अविश्वसनीय बता रहे हैं.
क्योंकि, इसमें देखा जा सकता है कि कैसे कोई हिमखंड अपनी जगह से खिसक रहा है.
पिछले 30 सालों से ये हिमखंड अपनी जगह पर स्थिर बना हुआ था.
लेकिन, हाल ही में ये अपनी जगह से खिसकने लगा है.
इस हिमखंड का नाम A23a है, जिसका क्षेत्रफल ग्रेटर लंदन से दोगुना ज्यादा है.
डराने वाली ये तस्वीरें ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे (BAS) द्वारा जारी की गई हैं.
BAS की मानें तो ये हिमखंड दक्षिणी महासागर की तरफ बढ़ने लगा है.
बता दें कि A23a मूल रूप से 1986 में फिल्चनर आइस शेल्फ से निकला था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें