ब्लास्ट से पहले ज्वालामुखी से निकल रही डरावनी आवाजें, भीषण तबाही की ओर कर रहीं इशारा
आइसलैंड दुनिया के सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखियों वाला देश है.
अक्सर, यहां पर ज्वालामुखी फटने की घटनाएं होती रहती हैं.
लेकिन, इस बार एक बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट की तैयारी में है.
फटने से पहले ये ज्वालामुखी अजीब तरह की डरावनी आवाजें निकाल रहा है.
मानो जैसे ये आवाजें दरवाजा पटकने, टिन की छत या खिड़की पर ओले गिरने की तरह हो.
वैज्ञानिकों की मानें तो ये ज्वालामुखी पूरे शहर को नष्ट कर सकता है.
क्योंकि, फाग्राडल्सफजाल ज्वालामुखी के आसपास भूकंपीय गतिविधि बढ़ रही है.
इसका जहरीला धुआं बड़े पैमाने पर समस्याएं खड़ी कर सकता है.
हालांकि, फटने से पहले स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जगह खाली करने के आदेश दिए हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें