डूबते बाजार में दमदार रिटर्न दिया श्नाइडर इलेक्ट्रिक के शेयर ने!
By Roopali Sharma
Moneycontrol News August 09, 2024
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर (Schneider Electric Infrastructure) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं
श्नाइडर इलेक्ट्रिक के शेयर
8 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 3.57 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 827.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है
कंपनी के शेयरों में तेजी
इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 19,794.23 करोड़ रुपये हो गया है. स्टॉक का 52-वीक हाई 980 रुपये और 52-वीक लो 285.10 रुपये है
कंपनी का मार्केट कैप
श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 39 फीसदी बढ़कर 48.48 करोड़ रुपये हो गया है
कंपनी का नेट प्रॉफिट
कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो पिछले वर्ष की तुलना में 497.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 595.51 करोड़ रुपये हो गया
कंपनी का रेवेन्यू
पिछले एक महीने में Schneider Electric Infrastructure के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 51 फीसदी का रिटर्न दिया है
शेयरों का प्रदर्शन
अगस्त 2019 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 75.65 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 834.60 रुपये हो गया है. यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा 11 गुना बढ़ गया है
निवेशकों का पैसा दोगुना
पिछले एक साल में इसने 188 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 1003 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है