दुनिया को मिला 8वां महाद्वीप, 375 सालों से था गायब
दुनिया में 7 नहीं, अब 8 महाद्वीप हो गए हैं.
वैज्ञानिकों ने अब 375 वर्षों से लुप्त एक महाद्वीप की खोज की है.
इस महाद्वीप का नाम जीलैंडिया रखा गया है.
यहां इंसानों का जाना मुश्किल है, क्योंकि नया महाद्वीप 94 प्रतिशत पानी के भीतर है.
इसमें न्यूजीलैंड के समान ही कुछ मुट्ठी भर द्वीप हैं.
जीलैंडिया 4.9 मिलियन वर्ग किमी का एक विशाल महाद्वीप है.
यह मेडागास्कर से लगभग 6 गुना बड़ा है.
जीलैंडिया का अधिकांश भूभाग (94%) प्रशांत महासागर के नीचे डूबा हुआ है.
ऐसा कहा जाता है कि इसकी खोज सबसे पहले 1642 में एक डच व्यापारी द्वारा की गई थी. 2017 में वैज्ञानिकों ने इसके अस्तित्व की पुष्टि की.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें