वैज्ञानिकों ने बनाई अनंतकाल तक रहने वाली गंध, यहां से मिला आइडिया

इत्र और परफ्यूम की खुशबू ज्यादा से ज्यादा 1-2 दिन तक टिकती है.

लेकिन, वैज्ञानिकों द्वारा एक ऐसी गंध बनाई गई जो अनंत काल तक रहेगी.

इसका आइडिया वैज्ञानिकों को 3500 साल पुरानी मिस्र की ममी से मिला है.

दरअसल, वैज्ञानिकों ने ममी में इस्तेमाल किए गए लेप पर अध्ययन किया है.

इस दौरान वैज्ञानिकों को ऐसी मोम मिली है, जो बैक्टीरिया से रक्षा करती है.

साथ ही पौधों से निकलने वाली वेनिला जैसी गंध और पेड़ के रेजिन कीपाइन जैसी सुगंध मिली है.

लेप से मिलने वाले ये पदार्थ इस गंध को हमेशा बनाए रखते हैं.

वैज्ञानिकों ने ये गंध इसलिए बनाई है ताकि ममी देखने वालों को अतीत की गंध का अनुभव हो सके.

बता दें, इस गंध को जल्द ही डेनमार्क के मोएसगार्ड संग्रहालय में आगामी प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया जाएगा. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें