वैज्ञानिकों ने खोजा मायावी ‘राक्षस कण’, खासियत देख आप हो जाएंगे हैरान

वैज्ञानिकों ने एक ऐसे मायावी ‘राक्षस कण’ की खोज की है, जो अद्भुत है.

ये कण अन्य कणों की तरह बिल्कुल भी नहीं है.

खासियत यह है कि इस ‘राक्षस कण’ का कोई द्रव्यमान नहीं है.

इसका अर्थ है कि यह किसी भी तापमान पर बन सकता है.

मायावी ‘राक्षण कण’ की खोज इलिनोइस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने की है.

इस कण की भविष्यवाणी सबसे पहले 1956 में भौतिक विज्ञानी डेविड पाइंस ने की थी. 

इनका मानना था कि कण के इलेक्ट्रोन ठोस जगह से गुजरते समय अजीब प्रतिक्रिया देंगे.

इन मायावी कणों का निर्माण किसी भी ऊर्जा से हो सकता है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि ये राक्षसी कण सुपरकंडक्टर्स के लिए होली ग्रेल साबित होंगे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें