वैज्ञानिकों ने खोजी इंसानों की नई प्रजाति! चेहरे की बनावट बिल्कुल अलग
वैज्ञानिकों को एक ऐसा जीवाश्म मिला है, जिससे मानव इतिहास बदल सकता है.
ये जीवाश्म न तो होमो सेपियंस का है और न ही होम्यो निएंडरथलनेसिस का.
दरअसल, वैज्ञानिकों को एक ऐसे बच्चे की खोपड़ी मिली है जो बिल्कुल अलग है.
इस बच्चे का जीवाश्म लगभग 3,00,000 साल पुराना है.
चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के अनुसार, ये जीवाश्म 12 या 13 साल के बच्चे का है.
वैज्ञानिकों को जीवाश्म में जबड़ा, खोपड़ी और पैर की हड्डियां 2019 में चीन के हुआलोंगडोंग से मिली थीं.
अवशेषों में मिली खोपड़ी की बनावट मानव इतिहास में पहली बार देखी गई है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि इस प्रजाति के पास ठुड्डी नहीं थी.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस प्रजाति में आधुनिक मानव और डेनिसोवन्स की पहचान देखी जा सकती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें