वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में मिला सबसे पुराना ब्लैक होल, जानें इसके बारे में सबकुछ

Credit:NASA

वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष के सबसे पुराने ब्लैक होल के बारे में पता चला है.

Credit:NASA

ये ब्लैक होल तब का है, जब हमारा ब्रह्मांड छोटा हुआ करता था.

Credit:NASA

यानी, ये होल बिग बैंग के 47 करोड़ साल बाद ही अस्तित्व में आ गया होगा.

Credit:NASA

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये सुपरमैसिव ब्लैक होल UHZ-1 नामक आकाश गंगा में मौजूद है.

Credit:NASA

ब्लैक होल इतना दूर है कि यहां से रोशनी को पहुंचने में 13.2 अरब वर्ष लग गए.

Credit:NASA

इसे खोजने के लिए गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग, चंद्रा एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी और जेम्स वेब टेलीस्कोप की जरूरत पड़ी है.

Credit:NASA

वैज्ञानिकों की मानें तो ये ब्लैक होल गैस के एक विशाल बादल के ढहने से बना हो सकता है.

Credit:NASA

वैज्ञानिकों को अंदेशा है कि प्रारंभिक ब्रह्मांड में ब्लैक होल इसी तरह बनते होंगे.

Credit:NASA

बता दें कि ये स्टडी नेचर एस्ट्रोनॉमी में प्रकाशित हुई है.

Credit:NASA

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें