वैज्ञानिकों ने खोजा खाना टेस्टी बनाने वाला चम्मच!

कितना भी फीका खाना हो, चम्मच स्वादिष्ट बनाएगा

जापान के वैज्ञानिकों ने किया है अनोखा आविष्कार

शोधकर्ताओं के मुताबिक ये खाने में नमक को बैलेंस करेगा

चम्मच को इलेक्ट्रिक सॉल्ट स्पून तकनीक से बनाया गया है

मीजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर होमी मियाशिता ने ढूंढी तकनीक

चम्मच के इस्तेमाल से भोजन डेढ़ गुना ज्यादा नमकीन हो जाएगा

इसकी कीमत  19,800 येन यानि 10,469 रुपये है

ये नमक का सेवन संतुलित करने में लोगों की मदद करेगा