पिता ने लोन लेकर पढ़ाया, बेटी बनी

SDM

लोकप्रिय अधकारी मनी अरोड़ा मुरादाबाद में अपर नगर मजिस्ट्रेट बनी हैं.

मनी हरियाणा के यमुनानगर से हैं. उनके पिता की कपड़ों की दुकान थी.

वह UPSC 2011 की टॉपर शैना अग्रवाल से प्रेरित होकर अफसर बनीं.

पिता ने उन्हें सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने के लिए पर्सनल लोन लिया.

वह पढ़ाई में भी हमेशा से तेज रही.

मनी अरोड़ा ने 3 बार यूपीएससी परीक्षा दी. 

पहली 2 बार में वह अपनी रैंक से संतुष्ट नहीं थीं. 

2017 में तीसरी बार में ऑल इंडिया रैंक 360 हासिल कर IRAS बनीं.

आईआरएएस ट्रेनिंग के दौरान यूपी पीसीएस में 24वीं रैंक पाकर SDM बनीं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें