बिना दिमाग के होते हैं ये जानवर, कुछ तो इंसानों से भी होते हैं तेज!

समुंदर में कई जानवर ऐसे होते हैं जिनका दिमाग नहीं होता है.

केवल तंत्रिका तंत्र वाले क्लैम प्रतिक्रिया देते हैं और महसूस कर सकते हैं.

सी एनिमोन्स रंगीन पौधे की तरह दिखने वाले शिकारी जानवर होते है.

घोंघे यानी ओयसटर्स का दिमाग नहीं होता पर ये खुद का लिंग तक बदल सकते हैं.

सी स्क्वर्ट्स में दिमाग की जगह तंत्रिका कोशिकाओं का समूह होता है.

कांटेदार सी उर्चिन में दिमाग की जगह उनमें छल्ले वाली तंत्रिका होती है.

रेंगते हुए खाना खोजने वाले सी ककम्बर का भी मस्तिष्क नहीं होता है.

छान कर खाना खाने वाले सी संपोज में भी बिना दिमाग के होते हैं.

बहुत होशियार माने जाने वाले स्टारफिर में भी दिमाग नहीं होता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें