यहां छठी बार देखा गया पानी में रहने वाला 'दानव', खोज हुई तेज!
पिछले कई सालों से स्कॉटलैंड में एक जीव लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस जीव को लोग 'लॉच नेस मॉन्स्टर' के नाम से जानते हैं.
ये जीव स्कॉटलैंड का सबसे पुराना और सबसे स्थायी मिथकों में से एक है.
दरअसल, इस जीव को कुछ चुनिंदा लोगों ने ही लॉच नेस झील में देखने का दावा किया है.
इनमें से फियोना वेड नाम की एक महिला है.
वेड का दावा का है कि उसने लॉच नेस में इस दानव को देखा है.
वेड ने इस ‘दानव’ को 30-40 सेकेंड तक पानी की सतह पर देखने का दावा किया है.
हालांकि, इस जीव की खोज में कई शिकारी लॉच नेस झील में उतरे हैं.
लेकिन, अभी तक इसके वहां रहने का कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिला है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें