बुरे फंसे बाजार के बंटी-बबली, ठगे डेढ़ करोड़, लौटाने होंगे 2 करोड़
शेयर बाजार में फ्रंट रनिंग का एक और मामला आया है.
इसमें दो भाई-बहन ने मिलकर पैसा कमाया.
गलत तरीके से ट्रेड लेने के बाद आखिरकार ये पकड़े गए.
सेबी ने इन दोनों को इक्विटी मार्केट से 3 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया.
गलत तरीके से व्यापार करने पर 1.67 करोड़ रुपये लौटाने का निर्देश दिया है.
शेयर बाजार के ये बंटी और बबली…गौरव देधिया और काजल सावला हैं.
गौरव देधिया पर 25 लाख तो काजल पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगा है.
शेयर बाजार में ‘फ्रंट-रनिंग’ पैसा कमाने का अवैध तरीका है.
इसमें कोई शख्स कंपनी की अंदरुनी जानकारी का फायदा उठाता है.
ये भी पढ़ें- 30 दिन में पैसा डबल करने वाला शेयर