10 फोटो में देखें कैसे हुई मोर के टूटे हुए पैर की सर्जरी
विदर्भ के वर्धा में पहली बार डॉक्टरों ने मोर के पैर में प्लेट ट्रांसप्लांट किया गया.
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. भूषण पाटिल, पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. संदीप जोगे ने सर्जरी किया है.
डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मोर के पैर सर्जरी सफल रही.
कुछ दिन पहले कचनूर शिवार में एक चार साल का घायल मोर मिला था.
पीपल फॉर एनिमल्स कम्पैशनेट शेल्टर में मोर का रख रखाव.
पहली बार हड्डी रोग विशेषज्ञों ने मोर के पैर में प्लेट डालकर सफल सर्जरी किया गया है.
मोर की न्यूनतम वजन वाली प्लेटों का उपयोग करके सर्जरी किया गया है.
मोर के पैर में प्लेट ट्रांसप्लांट का फोटो सोशल मि़डिया पर वायरल हो रहा है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी