मध्‍यप्रदेश के सीहोर में श्री चिंतामन सिद्ध गणेश मंदिर की प्रसिद्धी दूर-दूर तक है 

Sumit Verma

यह प्राचीन सिद्ध गणेश मंदिर देश के चार स्वयंभू पीठों में शामिल है 

इस मंदिर को 400 साल और प्रतिमा को अति प्राचीन मानते हैं 

मंदिर के सभामंडप का निर्माण बाजीराव पेशवा ने करवाया था 

इस चिन्तामन गणेश मंदिर का स्तूप श्री यंत्र के कोणों पर स्थित है

इस मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति धरती में कमर तक धंसी हुई है

मंदिर की दीवार पर उलटे स्वास्तिक बनाने से इच्‍छा पूरी होती है 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें