ये पौधा रखेगा बच्चों की सेहत को चकाचक

कई पेड़ पौधे हैं जिनकी पत्तियां आयुर्वेद में लाभदायक मानी हैं. 

ऐसा ही सेहुंड का पेड़ है, जिसका नाम आपको अजीब लग सकता है.  

इस कांटेदार झाड़ी को हिंदी में थूहर के नाम से भी जाना जाता है.  

यह इंसान की तमाम बीमारियों को जड़ से खत्म करने में मददगार है.  

इस पेड़ से निकलने वाले दूध में बीमारियों से लड़ने के गुण पाए जाते हैं.

इसके पत्ते आंखों दर्द, सूजन और लाल होने की परेशानी से राहत दिलाता है.  

सेहुंड का प्रयोग कान दर्द, बहरेपन की समस्या जैसे रोगों में किया जाता है.  

इसकी पत्तियों का इस्तेमाल खांसी और जुकाम से निजात दिलाता है.