पहाड़ों पर मिलने वाला ये पौधा है ख़ास...

आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में कई बीमारियों का हल है.

वहीं सेमल के पौधे का इस्तेमाल बीमारियों से बचाता है.

इसके पौधे से एक तरीके का गोंद निकलता है.

जिसे ‘मोचरस’ कहा जाता है. 

इसके नए पेड़ की जड़ को मूसल नाम से पुकारा जाता है.

जिसका प्रयोग शक्तिवर्धक औषधि के रूप में होता है.

इसके पत्ते महिलाओं में होने वाली बीमारियों से बचाता हैं.

सेमल की पत्तियों और छाल में एंटी-एक्ने क्षमता होती है.

जो मुंहासे की समस्या से राहत दिला सकती है.