Senco Gold IPO:  जानिए इस इश्यू की खास बातें 

Senco Gold IPO:  जानिए इस इश्यू की खास बातें 

कोलकाता की ज्वैलरी रिटेलर कंपनी सेनको गोल्ड का इश्यू 4 जुलाई को खुला और 6 जुलाई को बंद होगा 

इस इश्यू में निवेश करना चाहते हैं तो कुछ बातों के बारे में जरूर जानिए

Senco Gold का इश्यू 4 जुलाई को खुल रहा है और 6 जुलाई को बंद होगा

Senco Gold के इश्यू का प्राइस बैंड 301- 307 रुपए है

Senco Gold ने 21 एंकर निवेशकों से कुल 121.49 करोड़ रुपए जुटाए हैं

सेनको गोल्ड का इश्यू 405 करोड़ रुपए का है। इसमें 270 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 135 करोड़ रुपए का OFS है

ऑफर फॉर सेल से जुटाई गई पूरी रकम SAIF पार्टनर्स इंडिया IV के पास जाएगी 

Senco Gold के IPO का लॉट साइज 47 शेयरों का है यानि रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए 14.899 रुपए लगाने होंगे

सेनको गोल्ड सोने, हीरे, चांदी और प्लेटिनम की ज्वेलरी बनाने और बेचने का काम करती है Senco Gold पूर्वी भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है

सुवेकर सेन और उनकी फैमिली के साथ उनका ट्रस्ट - जय हनुमा श्री सिद्धीविनायक ट्रस्ट और ओम ज्ञान गणपति बजरंगबली ट्रस्ट कंपनी के प्रमोटर है

कंपनी का रेवेन्यू काफी हद तक बिक्री पर निर्भर रहा है रेवेन्यू के लिए सोने पर कंपनी की निर्भरता FY23 में 89.69, FY22 में 91.53 और FY21 में 91.90 फीसदी रही है

सेनको गोल्ड के इश्यू का अलॉटमेंट 11 जुलाई को होगा जिन लोगों को शेयर मिलेंगे उनके डिमेट अकाउंट में 13 जुलाई को शेयर आ जाएंगे