चट्टानों के नीचे बसा है ये शहर 

स्पेन का सेटेनिल शहर विशाल पत्थरों के नीचे बसा है.

शहर में 3,000 से अधिक लोग रहते हैं.

सेटेनिल डे लास बोडेगास का इतिहास पाषाण युग का है.

इसे 12वीं शताब्दी में इस्लामिक मूर्स द्वारा विकसित किया गया था.

यह शहर चट्टानों में बने आवासों के लिए प्रसिद्ध है.

सेटेनिल डे लास बोदेगास की मुख्य सड़क को 'कैले क्यूवास डेल सोल' (सूर्य की गुफाएं) कहा जाता है.

यह ऊपर लटकती चट्टान के एक विशाल स्लैब के नीचे बनी है.

यह खूबसूरत सड़क विशाल पत्थरों और एक आकर्षक नदी के बीच स्थित कई गुफा रेस्तरांओं का घर है.

यहां की चट्टानें न केवल छत और दीवारों का काम करती हैं, बल्कि ये घरों के तापमान को नियंत्रित करने में भी मदद करती हैं

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें