SG Finserve Ltd कंपनी के स्टॉक्स ने भरी इन्वेस्टर की झोली!

Moneycontrol News April 05, 2024

शेयर बाजार भले ही उतार-चढ़ाव भरा कारोबार क्यों ना माना जाता हो, लेकिन इसमें कई शेयर ऐसे हैं, जो अपने निवेशकों की किस्मत बदल दी 

 इनमें से कुछ ने लॉन्ग टर्म में मालामाल किया है, तो कुछ ऐसे भी हैं जो बेहद ही कम समय में अपने इन्वेस्टर्स के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं

ऐसा ही एक शेयर है SG Finserve कंपनी का, जिसमें 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक महज चार साल में ही करोड़पति बन गए हैं

साल 1994 में शुरू की गई SG Finserve Ltd  ब्रोकिंग, इन्वेस्टमेंट समेत फंड मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और इंश्योरेंस सर्विसेज देती  है 

 इस स्टॉक ने महज चार साल के कारोबार में 2 रुपये से 430 रुपये तक का सफर तय किया है

4 अप्रैल  को शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर 431.80 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ.

2 रुपये से 430 रुपये तक का सफर तय करने वाले इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को इन चार साल में करीब 16,000% का जोरदार रिटर्न दिया है 

पांच साल में इस शेयर की कीमत में 428.85 रुपये की तेजी दर्ज की गई है और निवेशकों को 14,537% का रिटर्न हासिल हुआ है

कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 748 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो-लेवल 384.95 रुपये है

इस शेयर की कीमत 2.80 रुपये थी, तो वहीं पिछले सालों में ये धीमी रफ्तार से आगे बढ़ा और 2 अप्रैल 2024 को ये 431.80 रुपये पर बंद हुए