दिल्ली के शाहदरा छोटा बाजार के आगे सरोजिनी भी फेल
शाहदरा बाजार में सुई से लेकर फावड़े तक सारी चीजें आसानी से मिल जाती हैं.
शाहदरा छोटा बाजार में बिना त्योहारों के लोगों की चहल-पहल रहती है.
यहां की गलियों में रेहड़ियों पर महिलाएं, बच्चे और युवा अपनी पसंद की चीजें खरीदते है.
साथ ही कपड़े व ज्वेलरी आदि की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिलेगी.
बाजार की मुख्य बात यह है कि यहां सभी प्रकार की खरीदारी आसानी से हो जाती है.
पहले जहां मंडियां हुआ करती थीं, वहीं अब जेवरात और कपड़ों की दुकानें खुलती जा रही हैं.
यहां पर शर्ट की प्राइस 150 रुपए से स्टार्ट है, वहीं टीशर्ट की प्राइस 100 रुपए से.
जींस की प्राइस 200 से 300 है, वहीं बेल्ट 100 रुपए और कंगन मात्र 50 में मिल जाएंगे.
दिल्ली के छोटा बजार शाहदरा जाने के लिए शाहदरा मेट्रो स्टेशन लैंडमार्क है.
अनरसा बदल देगी किस्मत..तुरंत करें ये काम
अनरसा बदल देगी किस्मत..तुरंत करें ये काम