वाह! मुगलों के जमाने का 'शाही पिज्जा'

आज की युवा पीढ़ी पिज्जा के लिए दीवानी है.

वहीं राजा-महाराजाओं के जमाने में भी शाही पिज्जा था.

इस शाही शीर्मल के बारे में तरह-तरह की कहानियां भी काफी प्रचलित हैं.

इसके बारे में कहा जाता है कि यह मुगलों के पसंदीदा पकवानों में से एक था.

 ‘रहमतुल्ला होटल’ का शीर्मल लोगों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

यहां आपको 5 तरह के शीर्मल खाने को मिल जाएंगे. 

इन सभी शिर्मल में अंतर इस पर लगने वाले देसी घी और ड्राई फ्रूट का है.

यहां शीर्मल का रेट 50 रुपए से 250 रुपए तक का है. 

होटल पर काम करने वाले 'दाऊद’ ने बताया कि यह होटल 60 साल पुराना है.