ये 'जवान' एक्टर लेता है इतनी फीस!
साउथ की फिल्मों में कॉमेडियंस ने भी अपनी खास जगह बनाई है.
योगी बाबू साउथ के फेमस कॉमेडियन हैं और जल्द ही 'जवान' में दिखेंगे.
योगी बाबू का जन्म तमिलनाडु में 22 जुालई 1985 को हुआ था.
कॉमिक टाइमिंग और लुक के कारण उन्हें दर्शक काफी पसंद करते हैं.
फिल्म 'लोलू साभा' से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया.
2013 में वे फिल्म Pattathu Yaanai में पहली बार कॉमिक किरदार में दिखे.
2016 में वे करीब 20 फिल्मों में कॉमेडी कलाकार के तौर पर दिखाई दिए.
करियर के शुरुआती दिनों में योगी बाबू को 2000 रुपये मिला करते थे.
योगी बाबू अब एक फिल्म के लिए करीब 2 से 3 करोड़ रुपये लेते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें