Shakti Pumps के शेयरों में अपर सर्किट, एक साल में दिया तगड़ा रिटर्न

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 22, 2024

शेयर बाजार में एक स्‍टॉक ने कमाल का रिटर्न दिया है. लॉकडाउन से पहले यह स्‍टॉक सिर्फ 100 रुपये पर कारोबार कर रहा था, लेकिन अब ये 3300 के ऊपर पहुंच चुका है

शेयर बाजार

लगातार इस कंपनी के स्‍टॉक में अपर सर्किट देखा जा रहा है. 21 जून को इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाया है और 3302 रुपये पर बंद हुआ 

स्‍टॉक में अपर सर्किट

यह कंपनी Shakti Pumps (India) Limited है, जो भारत की पहली BEE 5 स्‍टार रेट Pump निर्माता है. इसकी स्‍थापना साल 1982  में हुई थी

शक्ति पंप्स  इंडिया लिमिटेड

 एक सप्‍ताह में इसने 27 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. यानी की हर शेयर पर करीब 700 रुपये की कमाई हुई है

 27 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न

21 जून 2019 को शक्ति पम्‍प इंडिया के शेयर 392 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 3302 रुपये पर पहुंच चुके हैं

3302 रुपये पर पहुंचा

5 साल में इस स्‍टॉक ने 719 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इस स्‍टॉक में 449 फीसदी की उछाल आई है

5 साल में धांसू रिटर्न

कंपनी ने घोषणा की है कि इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने इसकी लॉन्ग टर्म रेटिंग को अपग्रेड किया गया है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है

लॉन्ग टर्म रेटिंग को अपग्रेड किया

कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,700.39 करोड़ रुपये हो गया है. स्टॉक का 52-वीक हाई 2,964.70 रुपये और 52-वीक लो 564 रुपये है

कंपनी का मार्केट कैप