कैसा होगा तीन शक्तिपीठों का दर्शन कराने वाला एक्सप्रेसवे
नागपुर से गोवा तक यह एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है.
इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 802 किलोमीटर होगी.
रास्ते में महालक्ष्मी शक्तिपीठ, तुलजा भवानी औश्र पत्रादेवी पड़ेगा.
इस एक्सप्रेसवे को साल 2029 तक तैयार करने का लक्ष्य है.
इसकी लागत करीब 83,600 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद महज 8 घंटे में सफर पूरा होगा.
अभी 21 घंटे लगते हैं तो सफर के 13 घंटे बच जाएंगे.
अभी नागपुर से गोवा तक कोई सीधी कनेक्टिवटी नहीं है.
इस एक्सप्रेसवे का नाम भी शक्तिपीठ रखा गया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें