शेयर मार्केट में बुल रन आ गया, शंकर शर्मा का दावा

शेयर मार्केट में बुल रन आ गया, शंकर शर्मा का दावा

Shankar Sharma स्टॉक मार्केट के उन दिग्गज निवेशकों में से एक हैं, जिनकी बातें इनवेस्टर्स बहुत ध्यान से सुनते हैं

उन्होंने स्टॉक मार्केट खासकर इंडियन मार्केट के बारे में जो बातें बताई हैं, वे उम्मीद जगाती हैं

शंकर शर्मा ने कहा, इंडिया और दुनिया के दूसरे हिस्सों में सच में बुल मार्केट दिख रहा है

शंकर शर्मा ने ये भी कहा, केंद्रीय बैंकों की नींद देर से खुली। इसलिए वे सिर्फ महंगाई को काबू में करने की कोशिश नहीं करेंगे 

शंकर शर्मा का ये भी कहना है कि अब हम इंटरेस्ट रेट में गिरावट की साइकिल की तरफ बढ़ रहे हैं, जिससे बाजार में तेजी आएगी 

शंकर शर्मा ने कहा, मार्केट को राहत है कि इस साल के अंत तक इंटरेस्ट रेट साइकिल निचले स्तर पर होंगे

ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका ग्लोबल ग्रोथ के लिए अहम थे लेकिन इनमें से इंडिया इकलौता देश है, जहां इकोनॉमी मजबूत है

चीन की इकोनॉमी रिकवरी उम्मीद के मुताबिक नहीं है। रूस की छवि बिगड़ चुकी है। ब्राजील में राजनीतिक मसले हैं

पांच BRICS देशों में इंडिया एकमात्र देश है, जो चमक रहा है। इसीलिए आपको अच्छा पोर्टफोलियो निवेश दिख रहा है