शरद पूर्णिमा में ऐसे रखें खीर..

शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है.

इस वर्ष शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर को है.

इस दिन घर की साफ-सफाई करके मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें.

शरद पूर्णिमा पर रातभर खुले आसमान के नीचे खीर रखी जाती है. 

रात में चांद की रोशनी में खीर रखने से उसमें औषधीय गुण आते हैं. 

इस दिन चांद अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण होकर अमृत की वर्षा करता है. 

चन्द्रमा को मन और औषधि का देवता कहा जाता है.

इस दिन चांदी के बर्तन  में खीर खाना चाहिए. 

यह खीर पित्तशामक,शीतल,सात्विक और आरोग्य  होती है.