शारदीय नवरात्रि में कब करें कन्या पूजन?
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत
15 अक्टूबर
को हुई थी.
Red Section Separator
इस बार
अष्टमी 22 और महानवमी 23 अक्टूबर
को है.
पंडित चक्रपाणि भट्ट से
कन्या पूजन
की तारीख जानते हैं.
कन्या पूजन
नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी और नवमी को होता है.
आप कंचक
22 और 23 अक्टूबर
दोनों दिन कर सकते हैं.
आप
नवमी और अष्टमी
से पहले कन्या पूजन कर सकते हैं.
कन्या पूजन
के बिना नवरात्रि का व्रत अधूरा माना जाता है.
इस पूजा से लोगों को मां दुर्गा का खूब
आशीर्वाद
मिलता है.
इन
कन्याओं को दुर्गा
का प्रतीक मानकर पूजा की जाती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें