निवेशकों में हाहाकार बुरी तरह टूटा निफ्टी
Moneycontrol News June 5, 2024
By Roopali Sharma
निफ्टी पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस-22050-22260 के स्तर पर दिख रहा है
निफ्टी पर रणनीति
इसमें पहला बेस- 21710-21550 के स्तर पर दिख रहा है. वहीं इंडेक्स में बड़ा बेस-21275-21110 (200DEMA) के स्तर पर नजर आ रहा है
इस लेवल पर नजर आ रहे हैं
अब हर चीज गिरती दिख रही है. FIls अब पूरी तरह से Sell मोड में आ गए हैं. शॉर्ट में अब सबसे ज्यादा 3.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट दिखाई दिये हैं
निफ्टी के हर लेवल में गिरावट
बाजार का सेटअप अब राजनीतिक डेवलपमेंट के मुताबिक नजर आयेगा. सरकार बनाने पर इसका फोकस बना रहेगा
इसका फोकस बना रहेगा
वीरेंद्र ने आगे कहा कि इंडेक्स में 22000-22500 मंथली कॉल ऑप्शन में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इंडेक्स में 22410-2278 100 DEMA जोन है
इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है
निफ्टी पर रणनीति के तहत उन्होंने कहा कि इंडेक्स में 22410-22578 के नीचे बिकवाली करें
बिकवाली करें
अब 21710, 21550 दो सबसे अहम जोन, टूटे तो 21275 भी संभव. 22410-22578 के ऊपर मजबूती और शॉर्ट कवरिंग होगी
शॉर्ट कवरिंग होगी
बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 47500-47777 के स्तर पर दिख रहा है
बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति
निफ्टी बैंक पूरी तरह टूट गया. 4 जून को बाजार में PSU बैंकों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई
निफ्टी बैंक टूट गया
निफ्टी बैंक में 47500-47777
का स्तर
जब तक हासिल नहीं होगा, तब तक इसकी दिशा साफ नहीं होगी
निफ्टी बैंक का लेवल हासिल करना होगा