मार्च 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियां
मार्च के महीने में शेयर बाजार 13 दिन बंद रहने वाले हैं. स्टॉक मार्केट मार्च में त्योहारों के कारण और वीकेंड के कारण 10 दिन बंद रहेगा
मार्च के महीने में 5 रविवार और 5 शनिवार है.BSE और NSE मार्च में 13 दिन कारोबार नहीं होने वाला है
पब्लिक हॉलिडे पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होती है. ऐसे दिनों में इक्विटी सेक्टर और SLB सेगमेंट में भी कोई ट्रेडिंग नहीं होती है
Public Holiday की लिस्ट जो BSE और NSE दोनों के द्वारा जारी की जाती है, वह सभी कैपिटल मार्केट ऑप्शन पर भी लागू होता है
8 मार्च को महाशिवरात्रि, 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार बंद रहेंगे
22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के कारण शेयर बाजार बंद रहा था. जबकि, वह पहले से तय छुट्टी नहीं थी
इसके अलावा 26 जनवरी के दिन भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई थी
अप्रैल में शेयर बाजार 11 (ईद-उल-फितर) और 17 (राम नवमी) को नहीं खुलेंगे