मार्केट में 3000 अंकों की आ सकती है गिरावट
Moneycontrol News March 5, 2024
शेयर बाजार की गिरावट देखकर भले ही आपकी सांस फूलने लगती हो लेकिन बेयर में खेलने वाले लोगों के लिए यह मौका चांदी काटने का होता है
पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार में लगातार तेजी जारी है. इस दौरान निवेशकों ने स्मॉलकैप और मिडकैप से जबरदस्त मुनाफा बनाया
लेकिन क्या आप शेयर बाजार की इस तेजी पर भरोसा कर सकते हैं? क्या यह रैली आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी?
अगर आप भी शेयर मार्केट को लेकर बेयरिश हैं तो जाने माने शरद शाह जो बता रहे हैं वह जरूर जानिए
शरद शाह मार्केट
के पुराने खिलाड़ी हैं. उनके पास करीब 40 साल से ज्यादा का अनुभव है
शरद शाह की सलाह है कि लॉन्ग टर्म में अगर अच्छे शेयर मिलें तो पोर्टफोलियो में शामिल करें
आपको भले ही ट्रेडिंग पसंद है लेकिन शाह का पक्का मानना है कि लॉन्ग टर्म से ही पैसा बनता है. और ट्रेडिंग सिर्फ वक्त बिताने का जरिया है
अब अगर आप भी शरद शाह की बात पर भरोसा कर पा रहे हैं तो जान लीजिए कि आने वाले दिनों में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में बड़ी गिरावट आ सकती है
जिस तरह से स्टॉक फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट बना है, वह आगे किसी वक्त मार्केट पर भारी पड़ने वाला है
मार्केट के वैल्यूएशन के बार में शाह ने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों में बड़े बैंकों का PE 8, 9 या 10 हो सकता है
HDFC बैंक और दूसरे बैंक के स्टॉक्स में 50% तक की गिरावट आ सकती है
मार्केट में बड़ी गिरावट आ सकती है. बड़े फॉरेन इनवेस्टर्स 2000-3000 प्वाइंट्स की गिरावट की बात कर रहे हैं