इजराइल-हमास लड़ाई के चलते इन शेयरों में पड़ा असर

इजराइल-हमास लड़ाई के चलते इन शेयरों में पड़ा असर

हमास-इजराइल जंग की वजह के इन कंपनियों के शेयरों पर होगा असर

इंडियन स्टॉक मार्केट्स में 9 अक्टूबर को गिरावट आई. लेकिन, इजराइल हमास लड़ाई की वजह से बाजार में डर का माहौल नहीं दिखा

लेकिन अगर यह लड़ाई आगे जोर पकड़ती है तो उन कंपनियों पर असर दिख सकता है, जिनका बिजनेस इजराइल में है

लड़ाई शुरू हुए तीन दिन बीत चुके हैं. यह लड़ाई उग्र लेती दिख रही है

इंडिया की कई फार्मा कंपनियों है, जो सीधे तौर पर तो इजराइल से नहीं जुड़ी हैं लेकिन ये कंपनियां दवाओं का एक्सपोर्ट इजराइल को करती हैं

इस लिस्ट में Dr Reddy's Lupin और Torrent Pharma सबसे ऊपर हैं

Dr Reddy's के शेयर में 10 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिली. इसका प्राइस 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,460 रुपये था

 Sun Pharma के निवेशकों को हालात पर नजर रखने की जरूरत है. इसकी सब्सिडियरी Taro Pharma इजराइल कंपनी है

Taro Pharma कह चुकी है कि इजराइल पर हमास के हमलों का असर उसके बिजनेस पर पड़ सकता है

Adani Ports इजराइल में हायफा पोर्ट को ऑपरेट करती है. अदाणी पोर्ट्स के शेयरों पर इस लड़ाई के शुरू होने के बाद दबाव देखने को मिला है

9 अक्टूबर को यह शेयर करीब 5 फीसदी गिरा था. कंपनी ने कहा है कि वह हालात पर करीबी नजर रख रही है

TCS इंडिया की सबसे बड़ी IT कंपनी है. इजराइल में इसका काफी ज्यादा एक्सपोजर है