Cantabil Retail India के शेयरों ने मारी बाजी
Moneycontrol News May 22, 2024
By Roopali Sharma
कैंटाबिल रिटेल 'कैंटाबिल' ब्रांड के तहत कपड़ों की डिजाइनिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, ब्रांडिंग और बिक्री करती है. कंपनी 500 से ज्यादा रिटेल स्टोर चलाती है
कंपनी ने साल 2000 में कपड़ों का उत्पादन और वितरण शुरू किया था. उसी साल सितंबर में नई दिल्ली में पहला कैंटाबिल स्टोर लॉन्च किया गया था
पिछले 10 सालों में इस शेयर में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह 4,000% तक बढ़ा है
कैंटाबिल रिटेल इंडिया का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बाजार Capitalization 1,772.71 करोड़ रुपये है
BSE एनालिटिक्स के अनुसार, पिछले सप्ताह कंपनी के शेयर में 6.59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है
अप्रैल महीने के दौरान शेयर में 0.56 फीसदी और पिछले तीन महीनों में 13.58 फीसदी की गिरावट आई थी
इस शेयर ने तीन साल में 186.77 फीसदी और पांच साल में 394.06 फीसदी का रिटर्न दिया है
प्रमोटरों के पास कंपनी का 73.28 फीसदी हिस्सा है. जबकि Public Shareholders के पास बाकी 26.7% हिस्सेदारी है
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी बढ़कर 194.1 करोड़ रुपये हो गया