Dredging Corporation of India के शेयरों को लगा मुनाफे का झटका
By Roopali Sharma
Moneycontrol News June 13, 2024
अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों पर नजर रख सकते हैं
ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में बंपर रिटर्न दिया है. इस कंपनी में बीमा कंपनी LIC का भी निवेश है
LIC का भी निवेश
12 जून को स्टॉक में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह स्टॉक BSE पर 1130.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है
10% का अपर सर्किट
इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,165.54 करोड़ रुपये हो गया है
कंपनी का मार्केट कैप
ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट अथॉरिटी (SMPA) से नया ऑर्डर मिला है
DCIL को मिला नया ऑर्डर
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंपनी में प्रमोटरों के पास 73.47 फीसदी, और DII के पास 5.14 फीसदी हिस्सेदारी है
शेयरहोल्डिंग
पैटर्न
हाल की तिमाही में मुकुल अग्रवाल ने कंपनी में 5,05,000 शेयर खरीदे, जो 1.80 फीसदी हिस्सेदारी है
1.80% हिस्सेदारी है
2024 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 278 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 22 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया
कैसे रहे DCIL के तिमाही नतीजे?
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने पिछले साल के मुनाफे की तुलना में 36 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है
नेट प्रॉफिट दर्ज किया
पिछले एक महीने में ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों ने 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है
50% का तगड़ा रिटर्न
पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 91 फीसदी चढ़ा है. इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 403 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है
बंपर मुनाफा