Elecon Engineering के शेयर में दिखा उछाल

Moneycontrol News April 24, 2024

By Roopali Sharma

स्टॉक मार्केट में हर कोई मल्टीबैगर रिटर्न के लिए निवेश करता है, लेकिन आज वाली कहानी अलग है

आज हम जिस स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने मल्टीबैगर डिविडेंड देने का ऐलान किया है

Elecon Engineering Company Ltd के शेयर प्राइज में 22अप्रैल 12.80 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई है

जो पिछले दो सप्ताह के एवरेज वॉल्यूम 27,000 शेयर्स से काफी हाई है

वहीं पिछले एक साल में शेयर में 163% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है

एलेकॉन ने 1,937 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू दिया है

एलकॉन इंजीनियरिंग वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को इतना बड़ा डिविडेंड देने जा रही है

कंपनी निवेशकों को 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड देगी

कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपए है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 100% डिविडेंड से इनकम होगी

कंपनी बोर्ड ने 2 रुपये प्रति शेयर को 1 रुपये प्रति शेयर में स्प्लिट करने की मंजूरी दी है