मार्सन्स लिमिटेड के शेयर में निवेशकों की पूंजी दोगुनी!

Moneycontrol News May 10, 2024

By Roopali Sharma

इन दिनों एक चवन्नी शेयर काफी सुर्खियों में है क्योंकि यह 7 रुपये से चढ़कर 55 रुपये तक चला गया है

दिसंबर 2023 में इस चवन्नी शेयर का भाव ₹7.75 रुपये था लेकिन अब इस स्टॉक की कीमत 55.46 रुपये है

इस साल जनवरी से लेकर अब तक यह शेयर 600% चढ़ गया है यानी इसने 6 महीने से पहले 6 गुना रिटर्न दे दिया है

मार्सन्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में 8 गुना से ज्यादा रिटर्न देकर निवेशकों के चेहरे खिला दिए

यह स्टॉक 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹4.95 पर था लेकिन अब 998.5% बढ़कर कारोबार कर रहा है

खास बात है कि मार्सन्स लिमिटेड के शेयरों में लगातार पांचवें महीने से बढ़त जारी है

 यह स्टॉक लगभग 45 प्रतिशत उछला और जनवरी 2024 में इस मल्टीबैगर शेयर ने 135.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया

अभी मई का महीना चल रहा है और इस महीने में अब तक मई में 8 फीसदी से अधिक बढ़ गया है

इस शेयर ने निवेशकों को 3 सालों में 447% से अधिक रिटर्न दिया. वहीं, शेयर ने पिछले 5 सालों में 543 फीसदी से अधिक रिटर्न दे चुका है

दिसंबर तिमाही में मार्सन्स का प्रॉफिट 74.58 फीसदी घटकर ₹0.15 करोड़ हो गया